अंचल कर्मी कोरोना पॉजिटिव, चौबीस घंटे के लिए बंद किया गया कार्यालय

शाम्हो (बेगूसराय) : मंगलवार को शिविर आयोजित कर सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मियों का कोरोना जांच कल्याण ¨सह प्लस टू विद्यालय में किया गया। देर शाम आई जांच रिपोर्ट में अंचल कार्यालय के नाजिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें सरलाही गांव स्थित डेरा पर आइसोलेट किया गया है। बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सैनिटाइज कर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। इस संबंध में पीएचसी शाम्हो के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को 35 लोगों की जांच हुई थी जिसमें 34 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन का गांव मोहल्ले में भी दिखा उत्साह यह भी पढ़ें
सीओ सह बीडीओ राजाराम केसरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले अंचल नाजिर का तबादला पिछले साल ही खोदावंदपुर अंचल में हो चुका है। वे बचे हुए काम का चार्ज देने शाम्हो आए थे। उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सैनिटाइज कर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार