शहादत दिवस याद किए गए सरोज दत्त

अरवल : स्थानीय माले कार्यालय में सरोज दत्त की शहादत दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मौके पर लोगों ने दो मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में रविन्द्र यादव, नंद किशोर कुमार, मनोज यादव, विजय सिंह, सुएब आलम समेत अन्य लोग शामिल थे। नेताओं ने कहा कि सरोज दत हमेशा नेक कार्य करते रहे। व्यापक जनता नौजवान और क्रांति के हित में काम करते हुए वे शहीद हुए थे। उनलोगों कहा कि पुलिस ने साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी थी। उनलोगों ने कहा कि सरोज दत्त एक कवि थी और उनकी तलवार-सी पैनी लेखनी थी। वे पार्टी से जुड़कर आम- आवाम के लिए लंबे समय तक संघर्ष करती रही। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में उनके विचारों पर फिर से चलने की जरूरत आ गई है। आज के दौर में बुद्धिजीवियों पर लगातार हमले हो रहे हैं।

अब जुर्माना देकर संक्रमण मोल रहे लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार