जिले में फिर मिले 24 संक्रमित मरीज

गोपालगंज। चार स्तर पर प्रारंभ हुई कोरोना जांच के अभियान के बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रखंडों में तेजी से जांच होने के कारण संक्रमितों की संख्या कई प्रखंडों में अधिक दिख रही है। इस बीच पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 24 और लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1287 तक पहुंच गया है। हर दिन की जांच में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के कारण आम लोगों में भी भय का माहौल बढ़ता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक अगस्त को जिले में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर कई लोगों की कोरोना जांच की गई । इनमें से 270 लोगों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई। इनमें से 246 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। जबकि 24 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इस बीच अच्छी बात यह रही कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान पांच और लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए। कारेाना से पांच और लोगों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 840 तक पहुंच गया है। इस प्रकार जिले में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 447 तक पहुंच गई है। संक्रमित मिले गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि सामान्य रूप से संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि नए संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना की जांच हो रही है। इससे किसी भी व्यक्ति को डरने की जरुरत नहीं है। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने से इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे बाढ़ पीड़ित यह भी पढ़ें
इनसेट
पांच दिन में हुई 2300 लोगों की जांच
गोपालगंज : कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जिले में टेस्टिग पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच प्रत्येक दिन अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में शुरुआती पांच दिनों में जिले में 2300 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जबकि अबतक 18 हजार से अधिक लोगों की जांच का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर वैसे इलाके जहां कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां अधिक से अधिक लोगों का एंटिजन किट से जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
इनसेट
कोरोना मीटर
नए संक्रमित 24
एक दिन के पहले मामले 30
वर्तमान में संक्रमित- 419
कुल संक्रमित 1287
कुल स्वस्थ्य हुए लोग 840
कोरोना से मौत 04
कंटेनमेंट जोन की संख्या 38
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार