नप चेयरमैन को डीएम के बॉडीगार्ड ने मोबाइल पर दी धमकी

लखीसराय। नगर परिषद के चेयरमैन अरविद पासवान ने डीएम के अंगरक्षक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में नप चेयरमैन ने डीएम, एसपी व मुंगेर के डीआइजी से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनके मोबाइल पर 7903560816 से दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर कॉल आया। उस समय वे अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर कार्य का निपटारा कर रहे थे। फोन करने वाले युवक ने खुद को डीएम का बॉडीगार्ड बताकर एक पक्ष को जबरन मदद करने को कहा। अन्यथा उन्हें और नगर कार्यपालक पदाधिकारी को बर्बाद कर देने की धमकी दी। चेयरमैन ने उक्त बॉडीगार्ड पर नगर परिषद के पचना रोड अंतर्गत समाज के दो पक्षों के बीच तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है। मामला वार्ड नंबर 16 में दो पक्षों के बीच वर्षों से जल जमाव की समस्या से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि डीएम के आदेश पर वे दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास कर रहे थे। आरोप है कि बॉडी गार्ड ने एक पक्ष को मदद के लिए धमकी दी है। चेयरमैन ने अपने शिकायती पत्र में उच्च अधिकारियों से तत्काल इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उधर डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर जांच कराई जाएगी।

चानन में शिक्षक पुत्री सहित पांच कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार