मक्का प्रसंस्करण उद्योग खोलने की उठी मांग

किशनगंज। नगदी फसल जूट की खेती छोड़कर अब किसान मक्के की खेती को तरजीह दे रहे हैं। पिछले कुछ सालों में क्षेत्र में मक्का की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है। उधर किसानों की ओर से जिले में मक्का प्रसंस्करण उद्योग लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जबकि यहां के 90 फीसदी आबादी खेती गृहस्थी पर ही निर्भर हैं। बावजूद इसके यहां कृषि आधारित किसी प्रकार का कोई उद्योग नहीं है। मंजूर आलम, गुलाम रब्बानी, रंजीत कुमार, नोनी प्रसाद, मु. कासीम आदि किसानों का कहना है कि मक्का की खेती के प्रति किसानों का रुझान दिनोंदिन बढ़ रहा है। अगर सरकार की ओर से यहां कोई प्रसंस्करण इकाई स्थापित कर दिया जाय तो इसका सीधा लाभ मक्का उत्पादक किसानों को होगा। इस संबंध में विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि जिले में मक्का प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना को लेकर सरकार के समक्ष बात रखी गई है।

बेटी को बचाने गए पिता की ग्रामीणों ने की पिटाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार