कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की खिचाई

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अजय कपूर के साथ-साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा एवं चारों कार्यकारी अध्यक्ष के साथ सभी जिला अध्यक्षों की वर्चुअल मीटिग की गई। वर्चुअल बैठक में राहुल गांधी ने कोरोना की रोकथाम को लेकर समय पर लॉक डाउन नहीं करने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। वहीं देश की बर्बाद होती अर्थव्यवस्था के लिए सरकार की खिचाई की। गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत को हत्या करार दिया। कहा, पहाड़ी क्षेत्र में ट्रेंड सैनिकों को भेजना था। बिहार रेजिमेंट को नहीं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से खुलकर कहने को कहा कि आपदा की घड़ी में केन्द्र सरकार बिहार की आर्थिक मदद नहीं कर रही है।


...
जनता रहेगी तब ही सरकार का काम, चुनाव टाले आयोग : दिलीप
...
वर्चुअल बैठक में नालंदा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि नालंदा के साथ-साथ पूरे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। आधे से अधिक अस्पतालों में चिकित्सक नहीं हैं। ऊपर से सत्ताधारी दल के लोग वर्चुअल मीटिग पर मीटिग करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल की आपदा एवं बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए चुनाव आयोग को चुनाव आगे बढ़ाना चाहिए। इस विपदा की घड़ी में हम सभी जनता के साथ खड़े हैं। हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि पहले जनता का ध्यान देकर उन्हें बचाना चाहिए। जनता रहेगी तभी जनप्रतिनिधि और सरकार का भी काम है। जिस हाल में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे माहौल में चुनाव के विषय में सोचना भी पाप है, फिर भी कांग्रेस पार्टी को भी अभी से ही सीटों का निर्णय करके चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को उनके अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिए भेज देना चाहिए। इस वर्चुअल संवाद में नालंदा जिला कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष, मीडिया सेल के अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष एवं महिला सेल की अध्यक्ष भी मौजूद थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार