स्नातक पार्ट वन के लिए अब तक 44034 छात्र-छात्राओं ने जमा किया आवेदन

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए मंगलवार तक 44034 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें 40196 छात्र-छात्राओं ने अबतक ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर दिया है। सबसे अधिक रूचि कला की पढ़ाई के प्रति छात्रों में दिख रही है। कला विषयों में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। केवल कला के विषयों में 38938 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। 35813 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वहीं विज्ञान के विषयों में चार हजार 297 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। 3711 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया है। वाणिज्य में 799 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है। इसमें 672 छात्रा छात्राओं ने नामांकन के लिए शुल्क जमा कर दिया है। बीसीए में 195 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि 172 छात्र-छात्राओं ने शुल्क जमा कर दिया है। बीबीए में 40 छात्र छात्राओं ने अब तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें 27 छात्र-छात्राओं ने शुल्क जमा कर दिया है। बायोटेक में 44 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है एवं 38 ने शुल्क जमा किया है। इस संदर्भ में नोडल पदाधिकारी सह प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
असामाजिक तत्वों ने सफाईकर्मियों के साथ की मारपीट व दु‌र्व्यवहार, रोष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार