बेटी को बचाने गए पिता की ग्रामीणों ने की पिटाई

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सालकी गांव में एक महिला की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बुधवार की शाम को घटित घटना में नाजमीन बेगम गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि बेटी नाजमीन को बचाने गए पिता नजीर अहमद भी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामले को शांत कराया और घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सालकी वार्ड नंबर सात निवासी पीड़ित नजीर अहमद ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

टाउन थाना में किए गए शिकायत के अनुसार नाजमीन बेगम मायका जा रही थी। इसी बीच रास्ते मे किसी चीज से ठोकर लगने से उसका पांव फिसल गया। जिस पर पीड़िता ने कहा कि इस तरह की हरकत किसने की। तभी वहां गावं की ही नसीमा, महताब, राज, साहेना, मोहसिन, शमसुल हक ने नाजमीन के साथ मारपीट की। मोहसिन और राज महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। इन लोगों ने नाजमीन से 25 हजार का सोने का रिग और साढ़े बारह हजार रुपये मूल्य का बेसर छीन लिया। यही नहीं उन लोगों ने नजीर अहमद के साथ भी मारपीट की। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच हेतु पुलिस पदाधिकारी को भेजा जा रहा है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार