फेसबुक लाइव से संक्रमण के प्रति जागरूकता

जहानाबाद : छात्र जदयू के लोगों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से संक्रमण से जागरूक रखने के उद्देश्य से अभियान का संचालन किया। इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव राज सिंह ने बताया कि हमलोग लगातार आम आवाम को संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्र प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से इस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा में समर्पित है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने से लोगों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है। ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर भी जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए इस संक्रमण काल में भी व्यापक व्यवस्था कर रखी है। फेसबुल लाइव के माध्यम से जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष समीर सिंह सैम, अजय कुमार सक्सेना, दीपक सिंह राजपूत, अनुज कुमार, मुकुल कुमार, आकाश कुमार, मंजीत कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार, सोनू तथा सागर ने भी लोगों को जागरूक किया।

किसानों के फर्जी नाम पर बेच दिया उर्वरक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार