विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, किए गए 24 कोषांगों का गठन

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : डीएम योगेंनद्र सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। सभी गठित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल को बनाया गया है। इनकी जवाबदेही रहेगी कि वे लगातार विभिन्न कोषांगों के कार्यों की नियमित अनुश्रवण करेंगे तथा उसके प्रगति की समीक्षा करते रहेंगे। कोषांग के वरीय प्रभारी की जवाबदेही रहेगी कि वे कोषांगों संपूर्ण कार्य ससमय पूरा कराने की जवाबदेही दी गई है। डीएम ने बताया कि सभी 24 कोषांगों के कार्य वितरण के साथ कोषांग में कार्य संपादन करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी व अनुसेवक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अगर किसी कोषांग में अतिरिक्त पदाधिकारी व कर्मी की आवश्यकता होगी तो उसको उपलब्ध कराया जाएगा।

कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की खिचाई यह भी पढ़ें
-----------------------
किस कोषांग के कौन होंगे वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी कोषांग का नाम वरीय प्रभारी का नाम तथा पदनाम नोडल पदाधिकारी का नाम व पदनाम जिला स्थापना शाखा नौशाद अहमद, अपर समाहर्ता मो. शोएब, पंचायती राज पदाधिकाररी स्वीप कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी रविन्द्र कुमार, डीपीआरओ वाहन और सुगम कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी मनोज कुमार, डीटीओ प्रशिक्षण कोषांग अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीआरडीए डाइरेक्टर सामग्री कोषांग अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त रविशंकर उरांव, डीएसओ विधि व्यवस्था कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी रविशंकर उरांव, डीएसओ मतपत्र सह वज्रगृह कोषांग नौशाद अहमद, एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदा. चुनाव व्यय अनुश्रवण कोषांग नौशाद अहमद, एडीएम शारदा नंद झा, राज्यकर संयुक्त आयुक्त मीडिया व एमसीएमसी कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी नौशाद अहमद, अपर समाहर्ता आदर्श आचार संहिता/सी-विजिल अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त सत्येन्द्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदा.
कोषांग सुविधा तथा तकनीक कोषांग अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त गोपाल प्रसाद, एसडीसी प्रेक्षक/प्रोटोकाल कोषांग मृत्युंजय कुमार, पीजीआरओ राजगीर विजय शेखर दूबे, उत्पाद अधीक्षक पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग नौशाद अहमद, एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदा. इवीएम/वी.वी. पैट कोषांग नौशाद अहमद, अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह जिला लोक शिकायत निवारण पदा. जिला निर्वाचन कोषांग नौशाद अहमद, एडीएम अरविन्द कुमार डिन, उप निर्वाचन पदा. नाम निर्देशन कोषांग राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार डिन, उप जिला निर्वाचन पदा. अद्र्धसैनिक बल कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी अनील कुमार, पीजीआरओ हिलसा डिजिटल वीडियो कैमरा कोषांग नौशाद अहमद, एडीएम ब्रजेश मिश्रा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण संचारर योजना/रूट चार्ट कोषांग अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त गोपाल प्रसाद, एसडीसी जन शिकायत/समाधान कोषांग राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शिशिर मिश्रा, पीजीआरओ बिहारशरीफ माइक्रो ऑब्जरबर कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी शिशिर कुमार मिश्रा, पीजीआरओ बिहारशरीफ कोविड-19 कोषांग राकेश कुमार, डीडीसी डॉ. राम सिंह, सिविल सर्जन पीडब्लूडी कोषांग राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ. राम सिंह, सीएस

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार