अरवल में मिले 37 नए संक्रमित, मरीजों की संख्या 722

अरवल : जिले में गुरुवार को 37 नए पॉजिटिव मरीज मिले। पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 722 हो गई ।सिविल सर्जन अरविद कुमार ने बताया के सदर अस्पताल में 125 लोगों को एंटीजन से जांच की गई जिसमें तीन पॉजिटिव मरीज मिले। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 397 की जांच में 18 व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आया है ।कलेर में 152 में 6, कुर्था में 116 में तीन, करपी में 235 में तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि बंसी प्रखंड में 63 लोगों की जांच की गई ,सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बीती रात ट्रूनेट से जांच में तीन लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। आज नए मरीज मिलने वालों में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर का एएनएम तथा एक प्रसादी इंग्लिश का एएनएम एवं बैंक आफ इंडिया के एक कर्मी तथा बैदराबाद बाजार के नौ व्यवसायी शामिल है ।उन्होंने कहा कि जिला में जांच के लिए दायरा बढ़ाया गया है। अधिक से अधिक लोग अपने संबंधित क्षेत्र के जांच केंद्र पर आकर जांच के लिए निबंधन कराएं तथा निबंधन के बाद तत्पर होकर जांच कराएं, ऐसा करने से पॉजिटिव मरीज का इलाज में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना का चैन टूटेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना के लिए ना तो दवा का निर्माण हुआ है और नहीं कोई वैक्सीन निकला है ।कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता ही एकमात्र उपाय है ।इसके लिए सभी लोग घर से निकले तो मास्क पहन कर निकले ।भीड़भाड़ वाले इलाके से बचे तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे।इधर डीएम के निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सभी दुकानदारों को कोरोना जांच का सर्टिफिकेट आवश्यक कर दिया है ।नगर परिषद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो दुकानदार कोरोना का जांच नहीं कराएंगे ,उनके दुकान को सील कर दिया जाएगा ।आदेश के आलोक में चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वाहन से प्रचार कर सभी दुकानदारों को कोरो ना की जांच कराने को कहा गया है जिसके कारण दो दिनों से नगर परिषद क्षेत्र के दुकानदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में अपने जांच के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ।जांच केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के लिए आज स्वयं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बृज किशोर पांडे पहुंचे और सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया । दो दिनों से लगातार नगर परिषद क्षेत्र के दुकानदार अपना अपना जांच करा रहे हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में पदस्थापित डॉ अजय कुमार का कहना है कि अधिक संख्या में कोरोना की जांच से पॉजिटिव मरीज की पहचान की संख्या वृद्धि होने से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि जांच से जो भी संक्रमित व्यक्ति हैं उनकी पहचान होने से इलाज में सहूलियत होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार