रिकॉर्ड 1021 जांच में 14 लोगों के रिपोर्ट मिले कोरोना पॉजिटिव

किशनगंज। जिलेवासियों के लिए राहत बड़ी खबर यह है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर कमी आई है। गुरुवार को जिला में 14 संक्रमित केस मिला। जबकि बुधवार को जिले में 38 संक्रमित केस आया था। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 913 हो गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंद ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जांच की संख्या और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंड व शहर में यह संक्रमित मरीज पाए गए है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूलर हेल्थ सेंटर महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

बेटी को बचाने गए पिता की ग्रामीणों ने की पिटाई यह भी पढ़ें
जिला प्रशासन द्वारा आंकड़े के अनुसार गुरुवार को रिकॉर्ड 1021 जांच की गई। जिसे बढ़ाकर 1500 करने का लक्ष्य जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश द्वारा दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को सदर अस्पताल व एजीएम मेडिकल कॉलेज में 180 सैंपल लिया गया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में 150, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में 121, पीएचसी किशनगंज में 113, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में 128, टेढ़ागाछ पीएचसी में 120, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में 82, ठाकुरगंज पीएचसी में 150 सैंपल लिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार