सूर्यगढ़ा प्रखंड व अंचल कार्यालय में अनियमितता, बीडीओ-सीओ से स्पष्टीकरण

लखीसराय। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड और अंचल कार्यालय का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण में कई अनियमितता पाई गई है। डीएम की जांच में यह सामने आया है कि बीडीओ और सीओ का अपने कार्यालय पर नियंत्रण नहीं है। इस कारण कार्यालय कर्मी अपनी मर्जी के अनुसार कार्य करते हैं। जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर सूर्यगढ़ा बीडीओ और अंचलाधिकारी से दो दिनों के अंदर बिदुवार जवाब तलब किया है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में पाया कि कार्यालय लिपिक शंभू कुमार बिना अवकाश स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के क्रियान्वयन में प्रगति काफी निराशाजनक है। अब तक मात्र 32 फीसद ही उपलब्धि प्राप्त की गई है। कार्यालय के कैश बुक की जांच में पाया गया कि 11 जुलाई के बाद कैशबुक का संधारण नहीं किया गया है। डीएम ने जब कार्यालय में संधारित निर्गत पंजी की जांच की तो पाया कि जून-जुलाई एवं अगस्त महीने में कई क्रम संख्या पर पत्र निर्गत किए बिना पंजी में रिक्त स्थान छोड़ दिया गया है। डीएम ने इस मामले में वीडियो की लापरवाही एवं सरकारी कार्य के प्रति बढ़ती जा रही उदासीनता मानते हुए बिदु वार जवाब तलब किया है। वहीं अंचल कार्यालय की जांच में डीएम ने पाया कि 31 जुलाई के बाद मुख्य कैश बुक एवं सहायक गैस बुक का संधारण नहीं किया गया है। कार्यालय में संधारित निर्गत पंजी की जांच में कई त्रुटि पाई गई। सीओ से इस मामले में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

आज से दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेगी दुकानें, प्रशासन हुआ सख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार