53 नए पॉजिटिव, 1698 सैंपल की जाच

जहानाबाद : जहानाबाद जिले में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर शिविर में 1698 लोगों का सैंपल लिया गया। जांच के दौरान 53 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काको में एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में जाच के दौरान सभी सैंपल निगेटिव मिला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओकरी में 20 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पीएचसी रतनी फरीदपुर में सभी सैंपल का रिपोर्ट नेगेटिव आया। हुलासगंज मे 12 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में पाच व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। ट्रू-नेट से जाच में 112 लोगों में सभी का रिपोर्ट निगेटिव मिला है। जहानाबाद से गुरुवार को 200 सैंपल जाच के लिए पटना भेजा गया है।
कोरोना से बचाव कार्य में पारदर्शिता नहीं यह भी पढ़ें
जिले में अब तक 14378 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जाच में 12462 व्यक्तियों का सैंपल का नतीजा निगेटिव मिला है। 402 सैंपल का रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से जिले में कोरोना जांच के लिए शिविर लगा रहा है। जांच में ट्रूनेट और एंटीजन कीट का उपयोग किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार