प्रतिदिन 10 हजार लोगों की होगी सैंपल जांच: डीएम

अररिया। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में गुरुवार को कोराना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो को लेकर संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों और चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को हरहाल में प्रतिदिन सैंपल जांच के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि गुरुवार को लगभग 2850 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि महा अभियान चलाकर 10000 लोगों का एक दिन में सैंपल जांच के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर 12 अगस्त तक समर्पित करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जहां भी कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है वहां सैंपल जांच में तेजी लाना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड-19 से संबंधित सदर अस्पताल में संचालित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन कर उनका स्वास्थ्य हालचाल लेना हरहाल में सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया गया कि जिले में अभी तक कुल 15499 कोविड के संभावित मरीजों का सैंपलिग किया गया है। जिसमें से 918 पॉजिटिव पाए गए हैं तथा कुल 472 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है। वर्तमान में कुल 431 एक्टिव केस हैं। पंचायती राज पदाधिकारी को कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी परिवारों की आवश्यक सुविधा एवं सुरक्षा तथा जांच नियमित रूप से कराते रहने का निर्देश दिया गया।समय-समय पर कंटेंटमेंट जोन की निगरानी भी करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में सिविल सर्जन एवं कोषांग के वरीय पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी, संबंधित एमओआइसी, आइटी प्रबंधक तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

परिषद कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर बांटी मिठाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार