पृथ्वी दिवस पर लगाए जाएंगे 2.51 लाख पौधे

अरवल : इंडोर स्टेडियम में पेड़ की छाए तले जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 2.51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। बैठक के दौरान बताया गया कि वन विभाग द्वारा 22 हजार, जीविका द्वारा 47 हजार, लघु सिचाई विभाग द्वारा 57हजार 155, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 25 हजार, पथ निर्माण विभाग द्वारा 40 हजार, कृषि विभाग द्वारा 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग, टीम अभिमन्यू, जिला उद्यान समेत अन्य स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा भी पौधे लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि इस महीने के अंत तक पौधारोपण का कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस पर मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन जिले के सभी थानों, सभी प्रखंड कार्यालयों के परिसरों समेत अन्य सरकारी संस्थानों में पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना है। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार