सुबह से खिली धूप के बीच झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

बक्सर : शुक्रवार को सुबह से ही खिली धूप के बीच अचानक काले घने बादलों ने डेरा जमा लिया, और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ तेज ठंडी हवा ने जहां धूप की तल्खी से राहत दी, वहीं बारिश रुकने के बाद दोबारा निकली धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

शुक्रवार की सुबह से ही खिली धूप के बीच बादलों की आवाजाही शुरू थी। इसके कारण सुबह से वातावरण में उमस छाया हुआ था। दोपहर एक बजे अचानक काली घटाओं ने आसमान को घेर लिया और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश की बूंदों के साथ बह रही तेज ठंडी हवा ने बरबस ही शिमला की वादियों का अहसास करा डाला और दिनभर की उमस से लोगों ने निजात मिल गई। तकरीबन एक घंटे तक पड़ी फुहारों के बीच मौसम बेहद सुहाना हो गया था। हालांकि, बारिश के चलते सड़क और गलियों में जगह-जगह जलजमाव हो गया। बारिश थमने के बाद दोबारा कड़ी धूप निकल आई। जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई। हालांकि, शाम में सूर्य की तीव्रता कम होते ही मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार