तीसरे दिन विधायक के सामने शुरू हो गया पथराव

जमुई। सदर थाना क्षेत्र के बुकार गांव में दो समुदायों के बीच दो दिनों से चल रहे झगड़े को सुलह कराने के लिए तीसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम जमुई के विधायक विजय प्रकाश पहुंचे। अभी गांव में दस्तक ही दी थी कि फिर एक पक्ष के द्वारा विधायक के सामने ही पथराव कर दिया गया। हालांकि इस पत्थराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इधर पथराव की सूचना के बाद फिर हरकत में आई पुलिस फौरन बुकार गांव पहुंच कर हालात को काबू में किया। इस दौरान पुलिस को आते देख उपद्रवी मौके से फरार हो गए।

गौरतलब हो कि दो दिन पहले राम जन्म भूमि पूजन को लेकर नवकाडीह बुकार के युवकों द्वारा एक समुदाय के टोले यानी बुकार गांव से जुलूस ले जाने को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी। इस नोकझोक के बाद दोनों के बीच जमकर पथराव भी हुआ था। जिसमें एक पक्ष से दो लोग जख्मी हुए थे। उसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा मामले को शांत करा दिया गया था। लेकिन फिर तीसरे दिन घटना के बाद डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, ए एसडीओ बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पदाधिकारियों के दस्तक देते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं पदाधिकारी मार्च कर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे है। फिलहाल माहौल सामान्य बनी हुई है।
एक हजार के पार पहुंची जिले में संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार