वैशाली जिले में कोरोना का कहर जारी, मिले 125 पॉजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

वैशाली जिले में कोरोना की जांच में डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को जिले में रिकॉर्ड 2958 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जांच में तेजी आने को लेकर जिले में कोरोना के केस भी काफी मिल रहे हैं। इधर कई दिनों से हाल यह है कि प्रत्येक दिन सौ से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इससे शहर से लेकर गांव तक लोगों की चिता बढ़ गई है। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर का हाल यह है कि कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जिले में 125 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमित मिले अधिकतर लोगों को होम आइसोलेशन में इलाज के लिए रखा गया है। प्रशासनिक स्तर पर होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम की तैनाती करते हुए सभी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है। होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमित मरीज तैनात किए गए डॉक्टरों से किसी प्रकार की चिकित्सीय मदद प्राप्त कर सकते हैं। इधर, हाजीपुर सदर अस्पताल में संदिग्ध मिले 249 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर कोरोना की जांच के लिए पटना के आएमआरआइ में भेजा गया है।
हाजीपुर-छपरा एनएच-19 फिर लगा भीषण जाम यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर शुक्रवार को जारी कारोना संक्रमितों की सूची में 125 लोग वैशाली जिले के हैं। इधर, जिले में एंटीजेन किट से जांच में 85 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रैपिड एंटिजेन किट से शुक्रवार को जिले में रिकार्ड 2471 लोगों की जांच की गई। वहीं आरटीपीसीआर में 238 एवं ट्रू-नेट लैब में 249 लोगों समेत कुल 2958 लोगों की जांच की गई। यह एक दिन में अब तक जिले में की गई कोरोना जांच की सबसे अधिक संख्या है। वहीं हाजीपुर सदर अस्पताल में एंटिजेन किट से जांच में 85 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सबसे अधिक हाजीपुर सदर अस्पताल में 164 लोगों की जांच की गई। जांच में 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 147 लोग जांच में निगेटिव मिले हैं। प्रखंडों में एंटीजेन किट से की गई कोरोना की जांच में भगवानपुर में 155 लोगों की जांच में 154 निगेटिव एवं 1 पॉजिटिव, बिदुपुर में 192 लोगों की जांच में 189 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, चेहराकलां प्रखंड में 107 लोगों की जांच में 2 पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 105 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
वहीं देसरी में 212 लोगों की जांच में 206 निगेटिव एवं 6 पॉजिटिव, गोरौल में 158 लोगों की जांच में 154 निगेटिव एवं 4 पॉजिटिव, हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र में 146 लोगों की जांच में 143 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, जंदाहा में 113 लोगों की जांच में 110 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, लालगंज में 181 लोगों की जांच में 178 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, महनार में 100 लोगों की जांच में 97 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, महुआ में 141 लोगों की जांच में 131 निगेटिव एवं 10 पॉजिटिव, पटेढ़ी बेलसर में 169 एवं पातेपुर में 68 लोगों की जांच में सभी निगेटिव मिले हैं।
इसी तरह प्रखंडों में एंटीजेन किट से की गई जांच में राघोपुर में 162 लोगों की जांच में 159 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, राजापाकर में 116 लोगों की जांच में 114 निगेटिव एवं 2 पॉजिटिव, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 129 लोगों की जांच में 122 निगेटिव एवं 7 पॉजिटिव तथा वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 158 लोगों की जांच में 140 निगेटिव एवं 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मिले सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की गहन निगरानी में रखा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार