नई शिक्षा नीति से प्राथमिक व उच्च शिक्षा में होगा सुधार

मुंगेर । अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के महासचिव नवल किशोर प्रसाद सिंह ने प्रेस बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई शिक्षा नीति को लेकर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 34 वर्षों के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति को स्वीकृति दी गई। अब प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एक नए युग की एक स्वायत्त निकाह एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम का गठन किया जाएगा। शिक्षण मूल्यांकन योजना और प्रशासन को बेहतर करने में तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धियां यह हुई कि शिक्षा पर कुल छह प्रतिशत व्यय करने की योजना है।

पूरी नहीं हो पाई है धान की रोपनी, किसान परेशान यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार