डिजिटल हस्ताक्षर का अप्रूवल कराने का निर्देश

मधुबनी। जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भरत भूषण गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव संग आयोजित बैठक में पंचायत में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई निर्देश दिए गए। पंचायत के विकास योजनाओं का संचालन आँनलाइन होने के कारण सभी संबंधित को अपना डीजीटल हस्ताक्षर का अप्रूवल कराने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में संचालित हर घर नल जल योजना को हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। नल-जल योजना पूरा नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। बैठक में उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव को पंद्रहवें वित्त आयोग मद में प्राप्त राशि को खर्च करने के बाबत सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीएम अनिश कुमार अकेला, तकनीकी सहायक गंगा नंद ठाकुर, प्रशांत कुमार, आशा कुमारी, पंचायत सचिव शंभू नाथ पूर्वे, मुखिया प्रतिनिधि फूल सिंह, संतोष मुखिया समेत अन्य शामिल थे।

मधेपुर कोसी का सरकारी आवासीय कॉलोनी होगा अतिक्रमणमुक्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार