मक्का व्यापारी से साढ़े छह लाख की छिनतई

किशगनंज। बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसिया-आमबाड़ी सड़क पर मक्का व्यापारी से साढ़े छह लाख की छिनतई का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया गढ़ी बस्ती निवासी मो. रहीमोद्दीन पुत्र के साथ व्यापार के सिलसिले में रुपये लेकर बाइक से लोहागाड़ा हाट जा रहे थे। इसी बदीच बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर रुपये से भरा थैला छीनकर भाग निकला। शुक्रवार को सुबह सात बजे घटी इस घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा दोपहर को बहादुरगंज थाने में दी गई। छिनतई की बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। हालांकि एसडीपीओ ने घटना पर हैरानी जताते हुए मामले की जांच करने की बात कही।


जानकारी के अनुसार मक्का व्यापारी मो. रहीमुद्दीन अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को सुबह सवेरे बेटे के साथ बाइक से मक्का खरीदने लोहागड़ा हाट जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पीछा कर रुपये से भरा थैला छीनकर भाग निकला। लगभग सात घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस संबंध में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया यह लूट का यह मामला समझ से परे है। छिनतई की घटना सुबह सात बजे की है लेकिन पीड़ित व्यापारी के द्वारा दोपहर बाद लगभग दो बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस हरेक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन छानबीन कर रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार