एक हजार के पार पहुंची जिले में संक्रमितों की संख्या

जमुई। अ‌र्द्धसैनिक बल, पुलिस कर्मी, अबकारी कर्मी, बैंक कर्मी सहित 30 लोग शुक्रवार को संक्रमित पाए गए। इसमें सदर प्रखंड में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गया। शुक्रवार तक 1012 संक्रमित पाए गए। एक सप्ताह में 183 नए संक्रमितों की पहचान हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को सीआरपीएफ 215, सीआरपीएफ 207 कोबरा बटालियन, सदर अस्पताल कर्मी, ग्रामीण बैंक कर्मी, ग्रामीण बैंक के एक-एक और पुलिस लाइन के चार संक्रमित पाए गए। इसके अलावा सदर प्रखंड में कल्याणपुर में चार, शीतला कॉलोनी, महिसौड़ी, महाराजगंज, नीमा, गंगरी, गंगटी में संक्रमित पाए गए। सदर प्रखंड में 20 नए संक्रमित की पहचान हुई। झाझा प्रखंड में सात संक्रमित पाए गए जिसमें खल्लासी मुहल्ला, सोहजना और सुंदरीटांड, लक्ष्मीपुर में दो संक्रमित दिग्घी के और सोनो प्रखंड में एक संक्रमित की पहचान हुई। अगस्त के एक सप्ताह में नए 183 संक्रमित पाए जाना बहुत कुछ बया कर रहा है। जांच का दायरे बढ़ने के बाद संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। नए-नए क्षेत्र, गांव में संक्रमित पाए जाने लगे। बढ़ते संक्रमण का आंकड़ा यह दर्शा रहा है कि अभी परहेज व संयम की परीक्षा जारी है। बचाव के लिए गाइडलाइन रुपी दवाई का सेवन बहुत जरूरी है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार