शिवहर में मिले कोरोना के 20 पॉजिटिव केस

शिवहर। जिले में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा जो अब चार सौ का आंकड़ा छूने के करीब है। आए दिन सामने आ रहे पॉजिटिव केस जिलावासियों के लिए चिता का सबब बन रही। शुक्रवार को जिले में 20 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें एक प्रखंड कर्मी शामिल हैं।

इसके साथ ही कुल कोरोना संदिग्धों की संख्या बढ़कर 391 हो गई है। फिलहाल जिले में 110 एक्टिव केस हैं जिन्हें आइसोलेशन सेंटर एवं होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही। राहत यह कि जिले में अब तक 234 कोरोना संदिग्ध स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं जबकि एक वृद्ध की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। रोजाना बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से आवाम में खौफ बढ़ रहा वहीं होम आइसोलेशन को लेकर बरती जा रही शारीरिक दूरी अब सामाजिक दूरी का कारण बन रही। हर कोई एक दूसरे को संदेह की ²ष्टि से देख रहा। यहां चिता की बात यह भी कि महज चौदह दिनों में 188 नए कोरोना केस सामने आए हैं। लोग अंदाज लगा रहे कि अगर यही रफ्तार रही तो फिर अगले महीने आंकड़े चौंकाने वाले होंगे। आज एक साथ 20 पॉजिटिव केस ने शंका और भी बढ़ा दी है।
जिले में बनेंगे तीन नए बस ठहराव केंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार