पकरीबरावां में अधिकारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे हैं हर दिन हरे पेड़

पकरीबरावां : पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों हरे पेड़ की कटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन हरे पेड़ बिना आदेश के ही काटे जा रहे हैं और अधिकारी जांच के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसे में जल-जीवन-हरियाली योजना का उउद्देश्य पर भी ग्रहण लग रहा है। अंचल अधिकारी कार्यालय के ठीक 100 मीटर पीछे दक्षिणी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 के आंगनवाड़ी केंद्र के समीप लगाए गए विशाल महुआ के पेड़ को काटा जा रहा है। लगातार हरे पेड़ की शाखाओं पर पेड़ के दुश्मन विद्युत आरी और कुल्हाड़ी चलाते देखे जा रहे हैं। चर्चा है कि कुछ लोगों ने विशाल हरे महुआ वृक्ष को पैसे के लालच में अवैध आरा मशीन संचालक के पास बेच दिया है। जो उसे छोटे-छोटे टुकड़े करने में लगे हुए हैं। इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में बिना आदेश के ही हरे पेड़ की कटाई कर ली गई थी। जिसमें भी फॉरेस्ट विभाग के रेंजर अमरेश्वर पाठक ने जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही थी परंतु आज तक उसकी भी जांच नहीं हुई। जब पुन: मामले को लेकर शुक्रवार को भी उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पेड़ कहां काटा जा रहा है वह रैयती जमीन है या सरकारी जबतक यह पता नहीं चलेगा वह कुछ भी नहीं कर सकते। ऐसे वन अधिनियम के अनुसार किसी भी स्थान पर हरे पेड़ को काटने से पहले उसकी अनुमति लेना अनिवार्य होता है फिर भी अधिकारी जांच के नाम पर आनाकानी करते हैं। जिससे आए दिन हरे पेड़ों की कटाई लगातार होती जा रही है और पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार