जिले में कोरोना से फिर मौत, मिले 33 नए पॉजिटिव मरीज

लखीसराय । जिले में कोरोना से फिर एक की मौत हुई है। झारखंड पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक से रिटायर्ड एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है। केएसएस कॉलेज, लखीसराय के पीछे नया टोला निवासी की मौत इलाज के दौरान हो गई है। उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या जिले में पांच हो गई है। इधर पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के कुल 68 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को जिले में 33 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,034 हो गई है। कोरोना जांच कराने के लिए मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में भीड़ लगी रही। शुक्रवार को आई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में लखीसराय थाना के एक एसआइ, एससी-एसटी थाना के एक पुलिस कर्मी, किऊल रेल थाना के एक पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर के पुरानी बाजार में धर्मराय चक मोहल्ला, कार्यानंद नगर मोहल्ला, नया टोला, विद्यापीठ चौक, बड़ी पोखर मोहल्ले में एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि इंगलिश मोहल्ला में तीन संक्रमित मिले हैं। नया बाजार में वार्ड नंबर 19 आर. लाल कॉलेज के नजदीक एक ही परिवार के तीन लोग, पचना रोड में पूर्व में संक्रमित हुए दवा दुकानदार की पत्नी एवं एक अन्य, कबैया रोड, हनुमान नगर, छोटी कबैया, संसार पोखर, गोसाई टोला, पंजाबी मोहल्ला, बड़ी दुर्गा स्थान के पास एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा लखीसराय प्रखंड अंतर्गत खगौर, वृंदावन, गोविदबीघा, बालगुदर गांव में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा रामगढ़ चौक प्रखंड के महसोरा गांव में एक बार फिर एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा बड़हिया, सूर्यगढ़ा, चानन प्रखंडों में भी कोरोना संक्रमण का चेन बढ़ता जा रहा है।

मननपुर बाजार के तीन दुकानदार कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार