कंटेनमेंट जोन में पाबंदी का नहीं हो रहा पालन

किशनगंज। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जगह-जगह बनाए गए कंटेनमेंट जोन में पाबंदी बेअसर साबित हो रहा है। नियमानुसार मरीज के मिलने वाले स्थान के आसपास घेराबंदी कर आवागमन पर रोक लगाया जाना था। जिला प्रशासन द्वारा भी बजाप्ता आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि कंटेनमेंट जोन से कोई व्यक्ति बाहर नहीं आ सके और बाहरी लोग भी नहीं प्रवेश कर सके। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइज किया जाना है।

लेकिन शहर में छह इलाकों को सबसे ज्यादा संवेदनशील मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी बढ़ा दी गई। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद वार्ड संख्या 11, 14, 17, 23, 24 और 27 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन जगहों की घेराबंदी की गई। लेकिन अब तक इन जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मी नदारद हैं। जिसका परिणाम है कि लोग इन बांस बल्लों को खिसका कर अंदर व बाहर आ जा रहे है। परिणाम स्वरूप इन कंटेनमेंट जोन के बाहर भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन के इस ढुलमुल रवैये से लोगों के अंदर भय का माहौल बढ़ता जा रहा है।
मक्का व्यापारी से साढ़े छह लाख की छिनतई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार