मनाई गई शिक्षाविद स्व. महादेव साव की पुण्यतिथि

जमुई। शुक्रवार को शहर के चरघरा में शिक्षा का अलख जगाने वाले स्व. महादेव साव की प्रथम पुण्यतिथि सादे समारोह में मनाई गई। उनके स्वजनों ने स्व. साव के तैलचित्र पर पुष्प आपूर्ति कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उनके कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही कहा कि स्व. महादेव साव ने महात्मा गांधी उच्च विद्यालय की नींव रखकर शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया जिसका फायदा झाझा एवं सोनो प्रखंड के बच्चे ले रहे हैं। स्व. साव के बड़े पुत्र सह बिहार दक्षिण ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबधंक शैलेश कुमार ने बताया कि देश के आजादी के पहले ही स्व. साह ने कोलकाता विश्वविद्यालय से विज्ञान से स्नातक कर जिला में शिक्षा का दीप जलाया। 65 वर्षो तक शिक्षा जगत में अपना योगदान दिया। उनके कई छात्र आज राजनीति में अपना भाग्य अजमा रहे हैं तो कई छात्र रेलवे, शिक्षक, वरीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि स्व. महादेव साव के कार्यों को झाझावासी भुला नहीं सकते। कोरोना संक्रमण को लेकर उनके प्रथम पुण्यतिथि सादे समारोह में मनाया गया। कोरोना के खत्म होने के बाद एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर स्व. साव के स्वजन के अलावा गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

एक हजार के पार पहुंची जिले में संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार