कोरोना योद्धा ने डॉक्टर को डोनेट किया प्लाज्मा

नवादा : छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने मुजफ्फरपुर के कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार को अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जीतू कुछ दिन पहले खुद कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था कि वे हिदुस्तान के किसी भी स्थान पर जाकर बीमार व्यक्ति की जान बचाने के लिए प्लाज्मा देंगे। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। यह पोस्ट खूब शेयर हुआ था। दो दिन पूर्व रात के आठ बजे हाजीपुर के सुशील कुमार ने संपर्क किया और अपने बहनोई डॉ. संजीव के कोरोना संक्रमित होने और एम्स में भर्ती होने की जानकारी देते हुए प्लाज्मा को लेकर अनुरोध किया। इसपर जितेंद्र जीतू फौरन तैयार हो गए। सुशील ने उन्हें बताया कि नवादा में उनके एक रिश्तेदार अमरेश कुमार हैं जो वारिसलीगंज प्रखंड में ओरिएंटल बैंक में मैनेजर हैं, वे उनसे संपर्क कर लेंगे। अमरेश रात 9:30 बजे वाहन लेकर पहुंचे और जितेंद्र प्रताप उनके साथ एम्स के रवाना हो गए। वहां पहुंच कर उन्होंने प्लाज्मा दान किया। जितेंद्र ने कहा कि डॉक्टर की जिदगी बचाने के लिए प्लाज्मा दान कर काफी सुकून हुआ है। इस महामारी की चपेट में आकर कई चिकित्सक अपनी जान गवा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं खुद पॉजिटिव हुआ था तो यह सोच कर खुश हुआ था कि मैं प्लाज्मा देने के लायक हो गया हूं। मैं जानता था कि प्लाज्मा वही दे सकता है, जो पॉजिटिव से नेगेटिव होगा। उन्होंने जिले के अन्य कोरोना योद्धाओं से अपील करते हुए महामारी में सहयोग की अपील की और प्लाज्मा दान कर जान बचाने की अपील की।

पकरीबरावां में अधिकारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे हैं हर दिन हरे पेड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार