आलू के बाद हरी सब्जियों की कीमत में उछाल

मुंगेर । गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र के खेत के डूब जाने के बाद हरी सब्जियों की आवक में कमी के कारण हरी सब्जियों की कीमत में उछाल आ गया है। जिसके कारण गरीबों को हरी सब्जी थाली से गायब होती जा रही है। आलू की कीमत में उछाल के बाद हरी सब्जियों की कीमत में वृद्धि होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में आलू 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। जबकि हरी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । स्थानीय लोगों ने कहा कि दियारा में सब्जी की खेती प्रभावित हुई है । कई जगह खेत पूरी तरह से डूब जाने के कारण बाजार में सब्जी की कमी हो गई है ।वर्तमान में भिडी एवं नेनुवा की कीमत ही कुछ कम है। जिसे लोग खरीद रहे हैं। जबकि अन्य सब्जी के बाजार में कम आने से इसकी कीमत में उछाल आया है।

पूरी नहीं हो पाई है धान की रोपनी, किसान परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार