टोलासेवक के स्थानांतरण को लेकर बीइओ ने सौंपा कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र

जमुई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकंदरा ने चावल वितरण में अनियमितता की शिकायत को लेकर नवीन प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज के टोला सेवक डब्लू चौधरी के स्थानांतरण के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता जमुई को पत्र सौंपा है। अपने पत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों का हवाला देते हुए कहा है कि बीते 31 जुलाई 2020 को ग्रामीण जितेंद्र कुमार, श्यामसुंदर तांती समेत लगभग 75 की संख्या में अभिभावकों द्वारा नवीन प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में चावल वितरण में हो रही अनियमितता की शिकायत की गई थी। जिसके अनुसार संकुल समन्वयक प्रकाशचंद्र साबरी के साथ विद्यालय पहुंचकर जांच की। जांच के क्रम में ग्रामीणों ने एक स्वर से टोला सेवक के विरुद्ध आवाज उठाते हुए अन्यत्र दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण करने की मांग रखी। ग्रामीणों के अनुसार पदस्थापन के समय से टोला सेवक उसी विद्यालय में पदस्थापित है एवं विद्यालय की व्यवस्था में गलत रूप से दखल देते आ रहा है। प्रधानाध्यापक को सहयोग देकर एवं दबाव बनाकर विद्यालय के विधि व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित समस्त जनता, ग्रामीण एवं अभिभावकों द्वारा समर्पित आवेदन को संलग्न करते हुए टोला सेवक को अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने की मांग की है ताकि विद्यालय की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

एक हजार के पार पहुंची जिले में संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार