18 बच्चे व 180 महिला के साथ 49 वृद्ध भी कोरोना के शिकार

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

जिला में सुरसा के मुंह की तरह रूप दिखा रहा कोरोना किसी भी छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा है। यह महामारी बच्चों तथा किशोर के साथ वृद्ध को अपना शिकार बना रहा है। इसमें 2 साल के बालक के साथ 87 साल के वृद्ध भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर तक जिला में 877 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इसमें से 490 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। स्वस्थ्य होने वालों में 28 वृद्ध,106 महिला तथा 11 बच्चे भी शामिल हैं। जिला में 87 साल की वृद्ध महिला तथा 18 महीने का दूध पीता शिशु भी कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला में कुल 877 पॉ•िाटिव में 49 ऐसे वृद्ध हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है। इसके अलावे 180 महिला तथा 18 बालक कोरोना के शिकार हुए हैं। 877 पॉ•िाटिव मरीजों में सबसे अधिक 473 सदर प्रखंड शेखपुरा के हैं। इसके अलावे बरबीघा के 159, शेखोपुर के 82, अरियरी के 76, चेवाड़ा के 44, घाटकुसुंभा के 32 तथा दूसरी जगहों के 11 लोग कोरोना पॉ•िाटिव हुए हैं।
सड़क सुरक्षा के तहत चलाया जागरूकता अभियान यह भी पढ़ें
----- 32 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे जासं, शेखपुरा: शुक्रवार को भी जिला 32 लोगों ने कोरोना पर विजयी हासिल किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया शुक्रवार को स्वस्थ्य होने वाले 32 लोगों में 28 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे थे। इसके अलावे 4 लोग सरकारी आइसोलेशन सेंटर पर थे। शुक्रवार को स्वस्थ्य हुए इन लोगों को अभी और 10 दिनों तक सावधानी बरतने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है। अधिकारी ने बताया शुक्रवार को 32 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही जिला में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 490 हो गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार