ढाई हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 175 और मिले कोरोना पॉजिटिव

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को यहां 175 और संक्रमित व्यक्ति मिले और अब यहां संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के पार 02 हजार 632 हो गई है। शुक्रवार को 74 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया। अब यहां स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1469 हो गई है। वर्तमान में 1150 एक्टिव मामले हैं और कोरोना वायरस से अब तक 13 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को नए 175 संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में से तीन की आरएमआरआइ तथा शेष 172 की रेपिड एंटीजन किट के माध्यम से हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बलिया में खूनी संघर्ष में दो की मौत, एक शव लापता यह भी पढ़ें
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में अब तक 29 हजार 153 व्यक्तियों के सैंपल गए, जिसमें से 28 हजार 934 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 26 हजार 302 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 219 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ले डीएम ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर कोरोना वायरस की जांच कराने की अपील की है। 370250 रुपये का जुर्माना वसूला : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने तथा इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आर्थिक दंड की कार्रवाई भी की जा रही है। जिले में मास्क का प्रयोग करने संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वाले 07 हजार 45 व्यक्तियों से 03 लाख 70 हजार 250 रुपये जुर्माने की वसूली की गई है। डीएम ने कहा कि जुर्माना वसूली के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार