कई पंचायतों के सैकड़ों घरों में घुसा बलान नदी का पानी

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र की आठ पंचायतों में बलान नदी में आए उफान से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। रसीदपुर, चिरंजीवीपुर, फतेहा, गोविदपुर तीन, बछवाड़ा, भीखमचक, रुदौली, कादराबाद पंचायतों के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी फैल चुका है। रुदौली में मुसना बांध से जगह-जगह पानी का रिसाव शुरू है। कई जगह इस तटबंध के ऊपर से नदी का पानी उपटकर बहने की स्थिति में है। इधर कादराबाद पुल के ऊपर से गुरुवार की शाम से ही बलान का पानी बह रहा है। ऐसे परिवार जिनके घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है उन्होंने ऊंचे स्थानों पर शरण ले रखी है। ऐसे पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। सरकारी तौर पर पीड़ित परिवारों की अब तक कोई मदद नहीं की जा सकी है। पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने बताया कि बलान नदी के जलस्तर में इस साल हुई वृद्धि वर्ष 2007 में आई बाढ़ की हालात को दुहरा रही है। तटबंध की कहीं मरम्मत नहीं कराई जा रही है। रुदौली व आसपास के क्षेत्रों में बांध की स्थिति जर्जर बनी हुई है। समय रहते इस तटबंध की मरम्मत नहीं कराई गई तो बाढ़ की भीषण विभीषिका से लाखों लोगों को जूझना पड़ सकता है। कादराबाद पुल की भी स्थिति भयावह बनी हुई है। इसकी वजह से भारी वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है। पुल के ऊपर पानी चढ़ जाने से पैदल व साइकिल-मोटरसाइकिल से पुल पार करना खतरे से खाली नहीं रह गया है। चिरंजीविपुर के स्लूईस गेट से पिछले एक सप्ताह से पानी का तेज रिसाव हो रहा है। इससे सुल्ताना नाला के जरिए पानी बहकर गोयला चौड़ में फैल रहा है। सैकड़ों हेक्टेयर में लगी सब्जियां व अन्य फसलें डूबने के कगार पर है। राजापुर के वार्ड संख्या सात, आठ एवं नौ के क्षेत्रों में लगी ओल, मक्का, धान, परवल, भिडी, मिर्ची की फसल पानी में डूब चुकी है। इसकी वजह से किसानों में त्राहि- त्राहि की स्थिति है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वो लोग पिछले कई दिनों से बाढ़ की पीड़ा झेलने को विवश हैं। कितु अब तक कोई भी सरकारी मुलाजिम उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं। कई पीड़ित परिवारों ने बताया कि हमलोग कोरोना वायरस के संक्रमण की मार पहले से ही झेल रहे हैं वहीं अब बाढ़ के कारण बेघर होकर फतेहा कलाली चौक के पास एनएच 28 के किनारे जिदगी काटने को विवश हैं।फतेहा पंचायत के सलेमपुर के वार्ड संख्या 5 में नदी के पानी में पिछले 10 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर डूबा हुआ है। इसकी वजह से वार्ड संख्या 5 के सैकड़ों परिवारों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो चुकी है। इस अवसर पर पीड़ितों ने सरकारी तौर पर कम्युनिटी किचन शुरू करवाने की मांग जिला प्रशासन से की।

बलिया में खूनी संघर्ष में दो की मौत, एक शव लापता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार