सामान खरीदने जा रहे छात्र की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

गोपालगंज। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में घर से सामान खरीदने के लिए जा रहा एक छात्र पैर फिसलने से बाढ़ के पानी के तेज बहाव में डूब गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण छात्र को बाढ़ के पानी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

बताया जाता है कि मठिया गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद का पुत्र 14 वर्षीय आकाश कुमार दसवीं कक्षा का छात्र था। शनिवार की दोपहर यह अपने घर से सामान खरीदने के लिए निकला था। तभी पैर फिसलने से यह बाढ़ के पानी के तेज बहाव में गिर गया। जिससे छात्र पानी में डूब गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण छात्र को बाढ़ के पानी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले बस स्टॉप का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार