आधा दर्जन सामुदायिक शौचालय का डीडीसी ने किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकारी राशि से निर्मित आधा दर्जन सामुदायिक शौचालय का डीडीसी संजय कुमार ने उद्घाटन किया। सर्वप्रथम डीडीसी ने बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के बहादुरपुर में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय के पट पर सिर्फ चार लोगों के नाम लिखे देखकर बीडीओ राकेश कुमार से सिर्फ चार ही लोगों के नाम लिखे जाने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस शौचालय से कितने लाभुक को लाभ होगा उन सभी का नाम शौचालय में लिखा जाए। डीडीसी ने उन परिवारों के बारे में भी जांच की, जिनके घर के आगे शौचालय बना हुआ था। डीडीसी ने आसपास घूम कर वैसे लोगों से बातचीत की, ताकि शौचालय से लाभान्वित होने वाले लोगों का पता लगाया जा सके । उन्होंने कहा कि सिर्फ चार नाम लिखे होने के कारण लोग ऐसा नहीं समझें कि उन्हीं के लिए सिर्फ शौचालय बना है। उन्होंने सभी व्यक्ति को शौचालय जाने देने के लिए कहा। शौचालय की साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने शौचालय के अंदर जाकर कमरे तथा पानी की व्यवस्था को देखा। इसके बाद उन्होंने नीरपुर करहरिया पूर्वी, पश्चिमी, करहरिया दक्षिणी तथा रतनपुर पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। लोगों से शौचालय को साफ सुथरा रखने की अपील भी की।

141 संदिग्ध मरीजों की हुई जांच, तीन मरीज मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार