20 नये मामले के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 1094

जमुई। जिले में लगातार दिन-प्रतिदिन कोरोना की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी जिले में कोरोना के 20 नये मामले के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1094 हो गयी है। जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से जिलेवासियों में दहशत व्याप्त है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है।जानकारी देते हुए जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 20 नये मामले सामने आया है। जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1094 हो चुकी है। जिसमें 181 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। जबकि 786 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 305 है। जबकि 4 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि 20 नये मामले में बरहट के मलयपुर से 4, अग्नुबथान से 1,तथा बरहट से 2 सहित कुल 7 नये संक्रमण पाये गये हैं। जमुई प्रखंड के अम्बा से 2 जबकि बिहारी से 1 नये संक्रमित की पहचान हुई है। झाझा के करहरा से 1 जबकी सोहजाना से 1 मिले। सोनो प्रखंड से 7, सिकंदरा से 1 संक्रमित पाये गये हैं।
गोलीबारी की घटना में दो आरोपित को भेजा गया जेल यह भी पढ़ें
-------
-जिले में प्रखंडवार संक्रमितों की संख्या
जमुई प्रखंड से 404, झाझा-140, बरहट-78, चकाई-27, गिद्धौर-34, अलीगंज-31, खैरा-62, लक्ष्मीपुर-34, सिकंदरा-91, सोनो-91, अन्य -24
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार