डीईओ ने 24 घंटे में बदले तीन पत्र

सुपौल। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर विद्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विद्यालय के किसी भी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर दो-दो संशोधित पत्र निर्गत कर अभिभावकों, बच्चों पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस कर लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 8 अगस्त को तीसरा पत्र जारी करते हुए सरकार के विशेष सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्र में दिए गए निर्देश का पालन करने का आदेश जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को दिया है। मुरली मनोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय बरैल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष्र अनिल कुमार सिंह ने डीईओ के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बच्चे एवं अभिभावकों को भाग नहीं लेने का निर्गत आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल ने अपने पत्रांक 369 दिनांक 7 अगस्त 2020 के द्वारा पूर्व में आदेश में संशोधन करते हुए अभिभावकों पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुन: 8 अगस्त को आपत्ति दर्ज की तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुन: तीसरा पत्र अपने कार्यालय पत्रांक 371 दिनांक 8 अगस्त 2020 के द्वारा निर्गत कर सरकार के विशेष सचिव एवं निदेशक के आदेश का पालन करने का निदेश दिया है। विदित हो कि सरकार एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम में भाग लेने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। सिर्फ कोविड-19 के संक्रमण की संभावना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिग के तहत आगन्तुक की संख्या एक चौथाई करने का आदेश दिया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार