मानवीय धर्म है पीड़ित की सहायता करना

शिवहर। शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील रहने की नसीहत दी गई। वहीं दुर्घटना से देर भली का संदेश दिया गया। तत्पश्चात दुर्घटना के शिकार को त्वरित सहायता पहुंचाने वाले चयनित छह मददगारों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी संतोष कुमार ने बताया कि आपात काल में पीड़ित मानव की सेवा करना न सिर्फ मानवीय धर्म है बल्कि एक सजग नागरिक का कर्तव्य भी। कहा कि आपकी छोटी सी सहायता किसी के लिए नई जिदगी देने में सहायक सिद्ध हो सकती है। आप प्रभावित व्यक्ति के लिए फरिश्ता साबित हो सकते हैं। बताया गया कि हमेशा लेन में चलें, ओवरटेक करने की भूल से बचें, हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग करें। मौजूदा कोरोना काल में मास्क का उपयोग अवश्य करें। मौके पर एडीएम शंभूशरण, डीडीसी मो. वारिस खान, डीटीओ सुनैना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

महज चार महीने में ध्वस्त हो गई कब्रिस्तान की चहारदीवारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार