गोलीबारी की घटना में दो आरोपित को भेजा गया जेल

जमुई। थाना क्षेत्र के पटेश जंगल के समीप वन विभाग का जमीन जबरन कब्जा के दौरा गोलीबारी की घटना में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया। हिरासत में लिए गए शिवनंदन यादव साकिन केतरु नवादा थाना गिधौर औऱ दूसरा नारायण यादव पिता स्व. खीरु यादव साकिन डोमाचक थाना लक्ष्मीपुर बताया जाता है।

शुक्रवार को जब नारायण यादव अपने समर्थमकों के साथ पटेश जंगल के समीप भय और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी कर रहा था। गोलीबारी का उद्देश्य वन विभाग की जमीन के एक बड़े भूभाग पर अवैध कब्जा जमाने का था। जिसका विरोध थाना क्षेत्र काला जिनहरा के ग्रामीण कर रहे थे। हिरासत में लिए गए नारायण यादव पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है, जबकि शिवनन्दन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। सूत्र बताते हैं कि हाल में ही वह जेल से बाहर आया था। पुलिस ने घटनास्थल पर से चार बाइक और गोली का दो खोखा बरामद किया। बरामद खोखा बन्दूक और 315 बोर राइफल का बताया जाता है। बाइक बरामदगी से लगता है कि अपराधियों की संख्या अधिक रही होगी। जो घने जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। हिरासत में लिए गए नारायण यादव ने कहा कि उक्त जमीन को हम खरीदे हैं। जिसका विरोध काला के ग्रामीण करते रहे। वन विभाग ने पुष्टि किया कि उक्त खाता खसरा की जमीन वन विभाग की है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कराया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार