विधायक ने रखी विद्यालय के चहारदिवारी निर्माण कार्य की आधारशिला

वीरपुर (बेगूसराय) : विधायक अमिता भूषण ने शनिवार को पर्रा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 13 लाख 18 हजार की लागत से बनने वाली चहारदिवारी के निर्माण कार्य की आधारशिला नारियल फोड़कर रखी। उक्त विद्यालय में चहारदिवारी का निर्माण हो इसके लिए पर्रा गांव के लोगों ने चार महीने पहले विधायक अमिता भूषण से मुलाकात कर विद्यालय में चहारदिवारी निर्माण कार्य कराने का अनुरोध किया। इसके परिणाम स्वरूप शनिवार को विधायक अमिता भूषण ने चहारदिवारी निर्माण कार्य की आधारशिला रख ग्रामीणों के सपने को साकार कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में राजनीतिक करना बहुत बुरी बात है। जो लोग भी जिस पद पर हैं उन्हें आम जनता के साथ ही अपने समाज के विकास के लिए सब के साथ मिलकर काम करना चाहिए। मौके पर छोटे लाल सिंह उर्फ कारू सिंह ने उक्त विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के साथ ही विद्यालय में पुस्तकालय निर्माण कराने का आग्रह विधायक अमिता भूषण से किया। मौके पर निशांत झा, ॠषभ कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह, डॉ. गीता प्रसाद सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रामू सिंह, रत्नेश कुमार टूल्लू, विनोद कुमार, शिक्षक मनोज झा, श्रवेश झा के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

सरकारी सुविधाओं के लिए टकटकी लगाए हैं बाढ़ पीड़ित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार