एकमा में पुलिस पर पथराव को लेकर 150 अज्ञात पर प्राथमिकी

रसूलपुर। रसूलपुर हनुमान मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस पर पथराव करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रसूलपुर पुलिस ने पथराव सड़क जाम करने के आरोप में 150 अज्ञात के खिलाफ मामला शनिवार को किया। घटना के समय वीडियो व तस्वीर के आधार हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है। मृतक के स्वजन व एकमा थाना के मुकुंदपुर निवासी ब्रजेश कुमार, रसूलपुर निवासी बदरी राय और नवादा पंचायत के चडवा गांव निवासी मृतक मुन्ना मांझी के स्वजन ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें मौत का जिम्मेवार महराजगंज निवासी किराना दुकानदार शंभु प्रसाद पर लगाया है। बताया जाता है कि किराना दुकानदार द्वारा फोन करके गाड़ी चालक और दो पालदारो को अनाज हेरा- फेरी के उद्देश्य से बुलाया गया था। मुकुंदपुर निवासी ब्रजेश कुमार का कहना है कि अगर टोल टैक्स का सीसीटीवी फुटेज देखा जाए तो ट्रक की पहचान हो सकती है। इस बीच कुंवर वाहिनी सेना के अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी व बसपा नेता योगेंद्र शर्मा शोकाकुल स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सरकार से मृतकों के स्वजनों को 10-10 लाख रूपये देने की मांग की। प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार