फर्जी किसानों के नाम पर खाद अनुदान घोटाला

सुपौल। वित्तीय वर्ष 2019 एवं 2020 अंतर्गत जिला सहित राज्य के अन्य जिलों में खाद विक्रेताओं के द्वारा फर्जी किसान के नाम पर गैर आधार खाद की बिक्री कर करोड़ों रुपये का खाद अनुदान में घोटाला का मामला कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान उजागर हुआ है। बिहार राज्य में खुदरा खाद विक्रेताओं द्वारा पॉस मशीन के माध्यम से खाद की बिक्री के लिए गैर आधार लेन देन की प्रक्रिया 41 प्रतिशत से अधिक एवं खाद की गैर आधार बिक्री की प्रक्रिया भी 56 प्रतिशत से अधिक है। बिहार कृषि निदेशक पटना ने जिला कृषि पदाधिकारी सुपौल को पत्र लिखकर फर्जी किसान के नाम पर खाद की बिक्री करने वाले जिले के 20 खुदरा खाद विक्रेताओं के लाइसेंस को तीन दिनों के अंदर रद्द करने का आदेश दिया है। बिहार कृषि निदेशक ने अपने कार्यालय पत्रांक 421 दिनांक पांच अगस्त 2020 के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी सुपौल को पत्र लिखकर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 अंतर्गत पॉस मशीन से खाद की बिक्री की समीक्षा की गई। जिसमें यह ज्ञात हुआ कि राज्य में खुदरा खाद विक्रेताओं द्वारा पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री के लिए गैर आधार लेनदेन की प्रक्रिया 41 प्रतिशत से अधिक एवं उर्वरक की गैर आधार बिक्री की प्रक्रिया भी 56 प्रतिशत से अधिक है। इस गैर आधार लेनदेन की प्रक्रिया में सुपौल जिले में किसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर खाद विक्रेताओं द्वारा काफी मात्रा में खाद की बिक्री की गई है। निदेशक ने अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि पूरे राज्य में खाद की बिक्री पॉस मशीन के माध्यम से ही किया जाना एक मात्र विकल्प है। पॉस मशीन से खाद की बिक्री के उपरान्त ही खाद कंपनियों के अनुदान की राशि का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाता है। इसीलिए यह जरूरी है कि खाद की बिक्री पॉस मशीन के माध्यम से किसानों के वास्तविक आधार पहचान पत्र पर ही की जाए। लेकिन इस आदेश का उल्लंघन कर जिले के 20 खुदरा विक्रेताओं द्वारा फर्जी किसानों के नाम पर खाद की बिक्री की गई है। निदेशक ने पूर्ण साक्ष्य के साथ 20 खाद विक्रेताओं की सूची भेजते हुए एफसीओ 1985 का उल्लंघन करने वाले खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद कर तीन दिनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेन का आदेश दिया है। निदेशक ने पत्र में चेतावनी भी दी है कि कार्य में शिथिलता बरतने पर जिला कृषि पदाधिकारी स्वयं जिम्मेवार होंगे एवं उनके विरुद्ध् सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीईओ ने 24 घंटे में बदले तीन पत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार