अपराधियों ने एके 47 से पुलिस पर की थी फायरिग

गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बरदहा गांव के पास पुलिस पर अपराधियों ने एके 47 से फायरिग किया था। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिग किया था। अपराधियों की फायरिग में गोली लगने से एक राहगीर घायल हो गया था। घटनास्थल पर सघन जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने एके 47 को दो कारतूस तथा दो खोखा बरामद कर लिया।

विशंभरपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने कुख्यात अमनीष कुशवाहा और पप्पू कुशवाहा को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
प्राथमिकी में कहा गया है पुलिस को गश्ती के दौरान हेम बरदहा गांव के पास जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी कुख्यात पप्पू कुशवाहा और मनीष कुशवाहा के होने की सूचना मिली । थानाध्यक्ष वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि दोनों अपराधी नहर के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं । जैसे ही पुलिस उन लोगों के पास पहुंची अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिग शुरू कर दी । इस फायरिग में एक राहगीर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राहगीर बलुआ टोला गांव निवासी शेषनाथ यादव के पुत्र अजय यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया । स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से भी अजय यादव को संजय गांधी पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया गया । पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है। ।
मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले बस स्टॉप का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार