सीतामढ़ी विधायक ने पूरे जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने को उठाई आवाज

सीतामढ़ी। स्थानीय राजद विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने शनिवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के साथ वर्चुअल बैठक कर पूरे जिले को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया। कहा कि ओलावृष्टि व बाढ़ के कारण काफी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। सीतामढ़ी शहर के विभिन्न वार्डो में जमा बारिश के पानी की निकासी की शीघ्र व्यवस्था करई जाए। पुनौरा से गौशाला, मेहसौल चौक, मोहनपुर होते हुए बरियारपुर फोरलेन चौक तक की सड़क को जल्द से जल्द चलने लायक बनाया जाए। डुमरा बड़ी बाजार के नयका टोला एवं मैथोरा घाट पर नाव की व्यवस्था की जाए। तीन-चार वर्षो से नाविकों का बकाया पैसे का भुगतान जल्द कराया जाए। राशन कार्ड बनाने का कार्य पारदर्शी नहीं होने से अभी भी बड़ी संख्या में लोग कार्ड से वंचित हैं। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द कार्ड उपलब्ध कराया जाए। प्रवासी मजदूरों के लिए जो राशन आया है उसका सही से बंटवारा नहीं हुआ जांच कराकर इसका वितरण कराया जाए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले को फिर से सैनिटाइज कराया जाए। बाढ़ एवं कोरोना से मरे मृतक के आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराने का भी आग्रह किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार