कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में मिले 223 पॉजिटिव

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। यह संक्रमण अपने ही रिकार्ड को तोड़ रहा है। यहां एक दिन में 223 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो अब तक के संक्रमितों के एक दिन के आंकड़े में सर्वाधिक है। शनिवार को संक्रमित पाए गए 223 व्यक्तियों में से 163 की रैपिड एंटीजन किट, 01 की ट्रू-नेट एवं 59 व्यक्तियों की आरएमआरआइ जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या अब 02 हजार 855 हो गई है। कोरोना वायरस से 116 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। यहां अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 01 हजार 584 हो गई है। वर्तमान में जिले में 01 हजार 258 मामले एक्टिव हैं तथा कोरोना वायरस से अब तक 13 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

सरकारी सुविधाओं के लिए टकटकी लगाए हैं बाढ़ पीड़ित यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में अब तक 32 हजार 897 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 32 हजार 427 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में से 29 हजार 572 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 470 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए डीएम ने लोगों से लॉकडाउन के शर्तों का शत प्रतिशत पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की अपील की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार