संचिकाओं के साथ लापरवाही बरतने वाले अधीनस्थ कर्मियों को डीईओ ने लगाई फटकार

अररिया। नये डीईओ राजकुमार के कार्यकाल में लापरवाह कार्यालय कर्मियों के दिन लदने वाले हैं। डीईओ ने संचिका के नाम पर खिलवाड़ करने वाले जिला शिक्षा कार्यालय कर्मियों को फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा है कि कार्यालय कर्मियों द्वारा जो संचिका उपस्थापित किया जाता है उसपर न तो संचिका संख्या और न ही पृष्ठांकन किया जाता है। बहुधा बिना संचिका के ही सीधे पत्र व आदेश निर्गत कर हस्ताक्षर के लिए प्रारूप पदाधिकारी को भेज दिया जाता है। डीईओ ने आश्चर्य जताते हुए लिखा है कि कई बार बिना प्रयोजन के ही संचिका खोल दी जाती है जिसका बाद में उस संचिका का कोई माई बाप नही होता है। यह भी देखने को मिल रहा है कि कुछ पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई होती है जबकि कुछ पत्रों पर लंबे समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। डीईओ ने इस बानगी को कार्यालय के नियमानुसार संचालन में आपत्तिजनक माना है और लिखा है कि इस लापरवाही के कारण उच्चाधिकारियों के सामने कार्यालय की छवि धूमिल होती है। कई कर्मी बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित हो जाते हैं एवं मोबाइल भी बंद कर लेते हैं। डीईओ ने सख्त लहजे में कहा है कि यह कार्यशैली कदापि स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कार्यालय के सभी अभिलेख और कार्यों को अपडेट रखने के लिए कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया है। लिखा है कि सभी कार्यालय कर्मी आगामी एक सप्ताह में अपने जिम्मे के सभी संचिकाओं के पत्राचार व टिप्पणी खंडों के सभी पृष्ठों को पृष्ठांकित करते हुए संचिका का विषयवार सूची तैयार कर कंप्यूटरीकरण करेंगे। साथ ही सूची के अंत में यह प्रमाणित करेंगे कि उनके पास उक्त के अतिरिक्त कोई संचिका प्रभार में नहीं है। प्रधान लिपिक सभी संचिकाओं पर संचिका संख्या इंडेक्स पंजी के आधार पर अंकित कर अपने पास रखेंगे। बिना विभागीय पदाधिकारी के अनुमति के संचिका नही खोली जाएगी। पत्र निर्गत करने में संचिका संख्या वर्णित हो। इसके अतिरिक्त डीईओ ने और भी कई आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थ कर्मियों को जारी किए हैं। डीईओ के इस कार्रवाई से लापरवाह कर्मियों के बीच हडकंप मचा है। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लिपिकों की मनमर्जी अब नही चलेगी।

सिकटी में 1747 लोगों की हुई जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार