परिवहन योजना के तहत लाभुकों को दिए गए वाहन

नवादा : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत शनिवार को नगर भवन परिसर में कैंप लगाकर लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराए गए। जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित शिविर में प्रभारी डीएम सह डीडीसी वैभव चौधरी ने लाभुकों को वाहनों की चाबी प्रदान की। इस अवसर में डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। प्रभारी डीएम ने कहा कि दूरस्थ आबादी को शहरों तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना चल रही है। इसी योजना के तहत अभी 25 लाभुकों को ई-रिक्शा और ऑटो उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री परिवहन व्यवस्था सुलभ कराने के साथ ही कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। वाहन के खरीद मूल्य के 50 फीसद तक की राशि अनुदान के तौर पर दी जाती है। अधिकतम एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत चार से दस सीटर नए वाहनों की खरीदारी की जा सकती है। डीटीओ ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। अधिकारियों से अनुदानित दर पर वाहन पाकर लाभुक काफी खुश दिखे। कहा कि इसके जरिए कमाई कर अपने परिवार की परवरिश कर सकेंगे।

जिले में 34 संक्रमित मिले, एक की हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार