लगातार बारिश व बाढ़ के कारण सब्जी की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

मधेपुरा। लगातार हो रही बारिश व बाढ़ के कारण सब्जी प्रखंड क्षेत्र के कई एकड़ खेतों में लगी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि से एक ओर क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र के तीन पंचायत के दर्जनों बहियार में लगी हजारों एकड़ की धान की फसल नष्ट हो चुकी है। दूसरी ओर बाढ़ व मूसलाधार बारिश के कारण सब्जी उत्पादक किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चलें सब्जी की फसल खराब होने से नरदह, योगीराज, नयाटोला, झंडापुर बासा, पुरैनी, गणेशपुर, ओरलाहा, गणेशपुर दियारा, बघवा दियारा, बथनाहा, रौता, कुरसंडी, बलिया, मरूआही, लाली टोल, औराय, बघरा, मकदमपुर, फुलपुर, छब्बू बासा, बंशगोपाल, भटौनी, चटनमा, कुंदन नगर, अम्भोबासा सहित अन्य क्षेत्रों के सब्जी उत्पादक किसानों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के किसान वर्ष भर अलग-अलग किस्म के सब्जी उत्पादन कर कोसी क्षेत्र में सब्जी की आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार