फरार चल रहे तीन कुख्यात सहित आठ अपराधी गिरफ्तार

बखरी (बेगूसराय) : शनिवार की अल सुबह परिहारा पुलिस ने बाजार समिति के समीप स्कॉर्पियो सवार आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में तीन की पहचान समस्तीपुर के बिथान में हुई मुखिया पुत्र व दलित नेता हत्याकांड के अभियुक्त समस्तीपुर के सूरहा बिथान निवासी रामचन्द्र यादव के पुत्र मुकेश यादव व नंदन यादव के पुत्र कुख्यात जीबछ यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकेश के भाई रूस्तम कुमार, अजब लाल यादव के पुत्र नक्षत्र यादव, दिनेश यादव के पुत्र संजीव यादव, बेगूसराय के उमेश यादव के पुत्र शगुन यादव, सहरबन्नी के उमेश पासवान के पुत्र अजीत पासवान, तेघड़ा थाना के फरदी निवासी स्व. गंगाराम सहनी के पुत्र भोला सहनी के रुप में हुई है। पुलिस ने हत्या, लूट सहित कई मामले में फरार चल रहे कुख्यात समस्तीपुर के सूरहा बिथान निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

सरकारी सुविधाओं के लिए टकटकी लगाए हैं बाढ़ पीड़ित यह भी पढ़ें
इस संबंध में बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार की सुबह बाजार समिति के समीप स्कॉर्पियो सवार अपराधियों द्वारा अपराध का षड़यंत्र रचे जाने की सूचना पर परिहारा पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस जीप को देखते ही भागने के प्रयास के दौरान सबों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में बिथान में 27 जनवरी 2018 को महिला मुखिया पुत्र रेवती रमण की हत्या व 27 जनवरी 2020 को महादलित नेता जगदीश सदा की हत्या मामले का फरार अभियुक्त भी शामिल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार